स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : देश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले अब बढ़ते ही जा रहे हैं. आज देश मे एक दिन में इस साल रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 291 नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं इस महामारी से कल 118 लोगों की मौत हो गई. कल 25 हजार 320 मामले सामने आए थे. देश में अबतक दो करोड़ 99 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. जानिए आज देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.