स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: संयुक्त राष्ट्र के नारकोटिक ड्रग कमीशन ने गांजे को मादक पदार्थों की लिस्ट से हटाने का फैसला लिया है, जिस पर भारत, अमेरिका और कई यूरोपियन सहित 27 देशों ने गांजा को लिस्ट से हटाये जाने के पक्ष में सहमति जतायी है वही चीन, रूस, पाकिस्तान जैसे 25 देशों ने गांजे पर प्रतिबंध में ढील दिये जाने के प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया। संयुक्त राष्ट्र के इस फैसले से गांजे के चिकित्सकीय गुणों पर वाले वाले शोध में आसानी होगी। हालांकि संयुक्त राष्ट्र की कानून के अनुसार अब गांजा को गैर मेडिकल इस्तेमाल के तौर पर एक प्रतिबंधित ड्रग ही माना जायेगा। डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों की सिफारिश के बाद ही उनके विकल्पों पर चर्चा की गयी थी।