स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रमी कोर्ट में एक याचिका दायर कर कुरान की 26 आयतें हटाने की मांग की है। वसीम रिजवी का कहना है कि मदरसों में बच्चों को कुरान की इन आयतों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे उनका ज़हन कट्टरपंथ की ओर बढ़ रहा है। वसीम रिजवी की इसी हरकत से मुस्लिम समाज नाराज है और उनके खिलाफ लगातार फतवा जारी किया जा रहा है। शियाने हैदर-ए कर्रार वेलफेयर एसोसिशन की तरफ से वसीम रिजवी का सिर काटकर लाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा भी की गई है। वहीं एक और संस्था ने ऐसा करनेवाले को 11 लाख रुपए इनाम देने की घोषणा की है। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि 26 आयतें हटाना तो दूर की बात है, क़ुरान से एक शब्द या एक बिंदु भी नहीं निकाला जा सकता। मौलानाओं ने सरकार से वसीम रिजवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।