राजनीतिक दलों के सदस्यों के साथ जनप्रतिनिधियों एवं बुजुर्गों ने लिया कोविड-19 का टीका
तारडीह दरभंगा शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से पीएससी के साथ पंचायत में स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर भी कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर व्यवस्था की गई।टीकाकरण को लेकर 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को टीका लगाया गया।वहीं 45 से 59 वर्ष के वैसे लोगों को भी कोविड-19 का टीका लगाया गया जो डायबिटीज एवं अन्य रोगों से ग्रसित थे।इस दौरान जनप्रतिनिधियों के साथ राजनीतिक दलों के लोगों ने भी टीकाकरण में भाग लिया।कुर्सोनदियामी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी लाल कांत झा के साथ कुल 110 लोगों ने कोविड-19 का टीका लिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 180 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगाया टीकाकरण को लेकर देर शाम तक लोगों की लाइन लगी रही।टीकाकरण में डॉ एस के मिश्रा डॉ मिहिर चौधरी केयर इंडिया के रघुवीर सिंह के साथ एएनएम एवं स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।