रिपोर्ट-निखिल कुमार
पेटरवार। अंतरास्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तेजस्वनी परियोजना पेटरवार के तत्वावधान में वीणा परिषद के परिसर में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में महिलाओं एवं किशोरियों ने एक स्वर में समाज में महिलाओं को समान अधिकार देने, समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देने की बात कही।इस दौरान महिलाओं एवं किशोरियों ने पंक्तिबद्ध होकर हाथों में तख्तियों लेकर पेटरवार के आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण किया। समारोह को सफल बनाने में कॉर्डिनेटर काजलकुमारी, ब्लॉक कॉर्डिनेटर अभिषेक जायसवाल, वाईएफ खुशबू कुमारी, नेहा कुमारी, पैरो कुमारी एफसी गुंजन कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।