गोमिया। गोमिया बीडीओ कपिल कुमार ने सोमवार को गोमिया के नए प्रभारी अंचल अधिकारी, प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी व निर्वाचन सहित अन्य दायित्व जो इससे पूर्व अंचलाधिकारी ओम प्रकाश मंडल के पास थे उनका प्रभार लिया और सक्षम पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया। पूर्व सीओ ओम प्रकाश मंडल ने श्री कुमार को उक्त सभी प्रभार सौंपा।
प्रभार लेने के बाद कुमार ने पत्रकारों से कहा कि अंचल कार्यालय, एमओ कार्यालय सहित निर्वाचन विभाग में लंबित मामलों के बीच मेरी पहली प्राथमिकता उनका निष्पादन कराना होगा। अधीनस्थ पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के सहयोग से अन्य स्थिर कार्यों को गति दी जाएगी।
मौके पर सीआई सुरेश बर्णवाल, विनय गुरु, नगीना खातून, नरोत्तम कुमार, अजय कुमार, राजीव रंजन आदि उपस्थित थे।