गोमिया। जागेश्वर बिहार थाना अंतर्गत कुंदा की एक विवाहिता ने अपने पति, ससुर, सास सहित देवर के खिलाफ जगेश्वर बिहार थाने में मामला दर्ज कराया है। आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि मई 2007 में उसकी शादी हजारीबाग जिला के गिद्दी थाना अंतर्गत होसिर निवासी मो. समसूल अंसारी के पुत्र मो. मकसूद अंसारी से मुस्लिम रीति रिवाज से हुई थी। शादी के कुछ माह बाद से हीं पति मो. मकसूद अंसारी, ससुर मो. समसुल अंसारी, सास मुनेजा खातून सहित देवर मो. लियाकत अंसारी द्वारा दहेज के रूप में नकद रुपये लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। मांगे नहीं मानने पर बराबर मारपीट किया जाने लगा। वहीं पीड़िता ने आवेदन में उक्त सभी आरोपियों द्वारा खाना मांगने पर भूखे रखकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
बताया कि घटना की जानकारी अंजुमन मरकज कमिटी के हस्तक्षेप के बावजूद भी आरोपित परिवार एक नहीं सुना जिसके बाद जगेश्वर बिहार थाने में मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में जगेश्वर बिहार थाना प्रभारी कन्हैया राम ने बताया कि इस बाबत पीड़िता के आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि भादवि की धारा 498ए/323/324/504/506/34 के तहत नामजद के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।