टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रविवार सुबह से ही रानीगंज रेलवे स्टेशन पर भाजपा कर्मी समर्थको का हुजुम देखा गया जो कोलकाता के ब्रिगेड जा रहे थे। इस दिन सुबह से ही हरिपुर, पांडवेश्वर, जमुड़िया, रानीगंज, बांकुड़ा से रानीगंज आकर अग्निबीणा एक्सप्रेस में सवार हुए। स्थानीय भाजपा नेतायो ने भाजपा कर्मी समर्थको के स्टेशन तक आने का इंतजाम किया। पुरुषों के अलावा महिलायो और युवक युवतियों की भी अच्छी खासी भीड़ देखी गयी।