उमंग श्योराण, एएनएम न्यूज़: किसान संगठनों की प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 8 तारीख को भारत बंद का ऐलान क्या है। साथ ही यह भी ऐलान किया गया है कि पूरे देश मे टोल 8 दिसंबर को फ्री करेंगे और 7 दिसंबर को खिलाड़ी मेडल वापिस करेंगे। दिल्ली सभी तरफ से बन्द करेंगे, किसानो को संशोधन स्वीकार नही, कानून वापिस करने की मांग कल मीटिंग में करेंगे। किसानो ने कल पूरे देश मे कॉरपोरेट घराने और मोदी के पुतले फुकने की भी बात कही। स्पेशल सेशन बुला कर कानून रदद् किये जाने पर ज़ोर डाला।