बरई में भक्तिमय वातावरण में की गई भगवान गणेश के मूर्ति का विसर्जन
नावाडीह प्रखण्ड के ऊपरघाट स्थित बरई के मंडल टोला में गुरुवार की रात भक्तिमय वातावरण में भगवान गणेश के मूर्ति का विसर्जन स्थानीय तालाब में किया गया । इससे पहले सैकड़ों की संख्या में शामिल महिला पुरुष एवं युवा वर्ग के श्रद्वालुओं ने भगवान गणेश के मूर्ति का बरई, असनाटांड, रविदास टोला आदि का भ्रमण कराया । इस दौरान ऐ गणेश के पापा के गानों पर महिलाओं ने जमकर थिरकी । इस दौरान बीच बीच में जयकारा से पूरा क्षेत्र गूंजयमान होता रहा । जिसके बाद स्थानीय तालाब में अगले वर्ष फिर आना की अराधना कर अश्रुपूर्ण नेत्रों से विदाई दी ।