विद्यालय प्रबंधन समिति एवं बाल संसद को दिया गया प्रशिक्षण
नावाडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोबरगड्डा एवं प्राथमिक विद्यालय कोकलोडीह में बुधवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों तथा बाल संसद को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । यह प्रशिक्षण सीआरपी उपेन्द्र पंडित के देखरेख में प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई । प्रशिक्षण में विद्यालय प्रबंधन समिति के दायित्व व कार्य, स्वास्थ्य, साफ सफाई, पाकशाला, विद्यालय में उपलब्ध सुविधाएं, विद्यालय के दोबार खुलने पर समिति का दायित्व की जानकारी दी गई । साथ ही विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों का नामांकन व उपस्थिति, बच्चों तक शैक्षणिक विषयवस्तु की पहुंच बनाने को माता पिता से लिए जाने वाले सहयोग पर चर्चा की गई । यहां समिति को गूगल लिंक तैयार करने सहित सामुदायिक मोबिलाइजेशन मद में सामुदायिक भागीदारी एवं समिति के सदस्यों की भी जानकारी दी गई । यहां प्रधानाध्यापक रानी सरोज, शिक्षक सुमन कुमारी, ओमप्रकाश महतो, राजेश कुमार, विनोद महतो, समिति के अध्यक्ष केदार रजक, उपाध्यक्ष उषा देवी, संयोजिका मंजू देवी, अकली देवी, पूरन ठाकुर, बाल संसद के मधु, डोली, प्रदीप, जीतेन्द्र आदि उपस्थित थे ।