भेंडरा में मुखिया ने किया अस्पताल का उद्घाटन
बाराडीह मुखिया कौशल्या देवी ने बुधवार को हाई स्कूल भेंडरा के समीप जगजीवन अस्पताल का उद्घाटन फीता काटकर किया । यहां मुखिया ने कहा कि भेंडरा में दर्जनों लौह कुटीर उद्योग संचालित है । सैकड़ों की संख्या में नित्य कामगार काम करते है । किन्तु यहां चिकित्सा व्यवस्था नहीं रहने से विशेष स्थिति में भेंडरा, बाराडीह, सहरिया पंचायत के लोगों को मामूली इलाज के लिए भी दस किलोमीटर दूर गोमो जाना पड़ता है । ऐसे में यह अस्पताल क्षेत्र के लोगों के वरदान साबित होगा । अस्पताल संचालक मनोज महतो उर्फ टींकू ने बताया कि यहां दिन रात चिकित्सक रहेंगे । अस्पताल में सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध है । मौके पर भाजपा के चक्रधारी सिंह, शिक्षक जागेश्वर महतो, रोजगार सेवक मो इस्लाम, राजकुमार सिंह, सीताराम महतो, शंकर महतो, सुखदेव सिंह, पंकज सिंह, वासुदेव कुम्हार, सीताराम सिंह, विकास सिंह आदि उपस्थित थे ।