टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जितेन्द्र तिवारी ने पश्चिम बर्दवान जिले मे तृणमूल को खत्म कर दीया था। अब वह भाजपा को खत्म करने गए हैं। इसी वजह से जितेन्द्र तिवारी के भाजपा मे जाने से तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद कि तरफ से उखड़ा के खांदरा कालेज के सामने सबका मुँह मीठा कराया गया। टी एम सी पी नेतृत्व का कहना था कि वह जितेन्द्र तिवारी के भाजपा मे शामिल होने पर खुशी मे होली खेल रहे हैं।