गिरिडीह सांसद का पुतला दहन कोल माफिया व विपक्ष की साजिश : अर्जुन
नावाडीह में आजसू पार्टी की बैठक हुई । यहां पार्टी के बोकारो जिला संयुक्त सचिव अर्जुन महतो ने कहा कि हाल के दिनों सीसीएल क्षेत्र में गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पुतला दहन की जा रही है । यह पूरी तरह से कोल माफिया एवं विपक्ष की एक सोची साजिश है, जिसका आजसू घोर निंदा करती है । उन्होंने कहा लोकल सेल में अवैध वसूली कोयला माफिया एवं प्रबंधन के मिलीभगत से किया जाता है । यदि यह गलत है तो फिर जांच से डरने की जरुरत नहीं है । महतो ने कहा कि किसी भी हाल में अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । सांसद प्रतिनिधि सुरेश महतो ने कहा जनहित में उठाए गए आवाज को किसी भी हाल में दबाया नहीं जा सकता है । सांसद के पुतला दहन से यह स्पष्ट हो गया है कि लोकल सेल में मोटी रकम की हेरफेर होती है । आजसू विपक्ष के इस कार्रवाई से घबराने के बजाय दोगुना ताकत से अपना आंदोलन जारी रखेगा । यहां आजसू के भागीरथ महतो, परमेश्वर महतो, दीपक कुमार, जगरनाथ महतो, बॉबी पटेल, लालचंद महतो, अजय कुमार, विजय महतो, बबलू महतो, धानेश्ववर महतो आदि उपस्थित थे ।