टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : अब्बास सिद्दीकी को वोट देना मतलब टी एम सी को वोट देना है क्योंकि वह बाद में तृणमुल मै ही शामिल होंगे। दुर्गापुर के सांगठनिक सभा में तह कहना था कि बांकुड़ा के सांसद ड सुभाष सरकार का। दुर्गापुर के एस बि रोड इलाके मे भाजपा के राढ़ बंगाल की एक सांगठनिक जिला का एक प्रशिक्षण शिविर लगाया गया। जहां राढ़ बंगाल के पर्यवेक्षक राजु बैनर्जी, ड सुभाष सरकार आसनसोल जिला अध्यक्ष लखन घोरूई आदि उपस्थित थे।
आने वाले विधानसभा चुनाव मे कैसे अपने दल की बातों को लोगों तक पंहुचाया जाए इस प्रशिक्षण शिविर मे इसकी जानकारी दी गई। बंगाल के पर्यवेक्षक राजु बैनर्जी ने नामचीन लोगों के भाजपा मे शामिल होने पर कहा कि यह अभी खत्म नही हवा है। उन्होंने कहा कि वह तो ट्रेलर है पिकचर अभी बाकी है। विदित हो कि कल ही अभिनेत्री श्रावंती ने भाजपा का दामन थाम लिया था। राजु बैनर्जी ने कहा कि सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ब्रिगेड सभा ऐतिहासिक होगी।