टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, दुर्गापुर : राशन की दुकान में घटिया गुणवत्ता की सामग्री चावल में कीड़े होने का आरोप लगाते हुए स्थानीय बाशिंदों ने राशन डिलर का घेराव किया। दुर्गापुर के बेनाचिति कमलपुर प्लांट के पांच नंबर राशन दुकान में घटिया गुणवत्ता की सामग्री चावल में कीड़े होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने विक्षोभ दिखाया। इनका आरोप था कि इस दुकान से मिलने वाली खाद्य सामग्री खाने लायक नहीं है। इस संदर्भ में राशन डिलर ने कहा कि, सरकारी मुहर लगे बोरो के अंदर रखे खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता अगर खराब हो तो वह कुछ नहीं कर सकते। सरकारी खाद्य दफ्तर से उनको जो सामान मिला है वह वही चावल दे रहे हैं। प्रशासन की तरफ से सामान की घटिया गुणवत्ता की जांच की जा रही है।