स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : एक तरफ है महामारी की समस्या तो इसी दौरान बार-बार आ रहे है भूकंम्प के झटके। हालांकि, विभिन्न स्थानों पर भारी भूकंप का खतरा है। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किये गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, भूकंप 3.30 बजे आया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 थी। हालांकि, इसमें कोई चोट या गंभीर नुकसान की कोई खबर नहीं थी। इस महीने में दो बार, उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में भूकंम्प के झटके। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।