एएनएम न्यूज़, डेस्क : धनबाद के निरसा स्थित गलफरबाड़ी मोड़ पर 20 से 25 साल के 5 नकाबपोश बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने एक व्यवसायी के घर में घुसकर करीब 15 लाख से अधिक की संपत्ति लूट लिया। डकैतों ने न सिर्फ गृहस्वामी को मारापीटा, बल्कि उनका हाथपांव बांध कर लूटमरी की। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों में दहशत का माहौल है।
घटना के संबंध में पीड़ित गृहस्वामी राशिद अनवर उर्फ लाला ने बताया कि 5 बदमाश देर रात घर के रसोई की खिड़की को तोड़ घर में घुसे। घर में लाला के अवाला उनकी पत्नी, दो बच्चों और उनकी बुआ थे। बदमाशों ने सभी को बंधक बनाया और 15 लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी उसी किचन के खिड़की के रास्ते आसानी से फरार हो गए।