स्वांग। गोमिया प्रखंड अंतर्गत गोमिया पंचायत स्थित बेलाटांड गांव की एक लकवाग्रस्त बुजुर्ग महिला जो कि पिछले पाँच वर्षों से पैर में लकवा मारने के कारण पूरी तरह से नाकाम हो चुकी है और आर्थिक स्थिति अति दयनीय हो चुकी है। आर्थिक तंगी के कारण वह अपना इलाज कराने में असमर्थ है। इसकी जानकारी ग्रामीणों के द्वारा भाजपा नेता डाॅ सुरेंद्र राज को मिली। डाॅ. राज ने तुरंत उस महिला से मिलकर उसे आर्थिक मदद के साथ साथ खाद्यय् सामग्री उपलब्ध कराया तथा इलाज हेतू अच्छे चिकित्सक के पास भेजने की बात कही। वहीं इस मौके पर समाजसेवी गंदौरी राम,पूर्व उप मुखिया चंदन पासवान, बद्री पासवान, बसंत रविदास, गोपाल रविदास, संजय कुमार उपस्थित थे।