किसान आंदोलन को लेकर पूरे देश में घमासान मचा हुआ है.. दिल्ली के अलावा अब प्रदेश में भी किसान आंदोलन की आग पहुंच चुकी है... मुरैना और ग्वालियर चंबल के किसानों ने भी आंदोलन का समर्थन किया है और हाईवे पर चक्काजाम किया है... इसको लेकर प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बड़ा हमला बोला है... सिंह ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है किे देश में जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं वहीं के किसान आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं और कांग्रेस की सरकारें भी इसका समर्थन कर रही हैं....वहीं मध्यप्रदेश के किसान प्रधानमंत्री मोदी और सीएम शिवराज के साथ हैं.... और प्रदेश में जो भी आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं वो किसान नहीं हैं.....