गोमिया। गोमिया के आईईएल स्थित गर्वमेंट हाउसिंग कॉलोनी में रविवार को एक क्वार्टर में जबरन कब्जा करने को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
जानकारी के अनुसार हाउसिंग कॉलोनी के फेज वन बेचलर क्वार्टर नंबर 29/A में अरमो के कुछ दबंग आ धमके और सकलदेव यादव को क्वार्टर खाली करने की धमकी देने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इससे पूर्व में भी उक्त लोग बराबर क्वार्टर मालिक को क्वार्टर खाली करने व नहीं मानने पर जबरन कब्जा करने धमकी देते रहे हैं। आवासीय कॉलोनी वासियों ने बताया कि सकलदेव अकेला उक्त क्वार्टर में रहता रहा है और दिहाड़ी मजदूरी के रूप में जीविका चलाता है। रविवार को पहुंचे दबंगों ने दबंगई करते हुए उसके सारे सामानों को क्वार्टर से बाहर निकाल दिया और हंगामा करने लगे। विवाद बढ़ता देख इसकी सूचना आईईएल थाना प्रभारी यमुना चौधरी एवं हाऊसिंग बोर्ड के चौकीदार रामसुरेश झा को दिया गया। मौके पर पहुंचे आईईएल पुलिस के हस्तक्षेप के बाद तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ। इधर हाउसिंग बोर्ड के चौकीदार ने कहा कि कुछ दबंग हाउसिंग बोर्ड के आवास और जमीन पर जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। कहा कि हाउसिंग बोर्ड के घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उनकी मनमानी चलने नहीं दी जाएगी।