टोनी आलम, एएनएम न्यूज : दुर्गापुर के कोक ओवन थाना इलाके के रातुरिया अंगदपुर औद्योगिक क्षेत्र के कारखानो मे रोजाना आपराधिक गतिविधियां बढ़ रही है। शनिवार देर रात को कोक ओवन थाना के अंगदपुर रातुरिया औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कारखाने मे भयावह डकैती हुई। 25 लोगों के एक दल ने एक निजी कंपनी की दीवार को काटकर कारखाने के अंदर घुस कर मेकनिकल विभाग से कपार प्लेट सहित कीमती यंत्र चुराकर ले गए। इसकी कीमत लगभग कई लाख रूपये है। अपराधियों को रोकने की कोशिश मे अजित कुमार नाम के एक सुरक्षा कर्मी बुरी तरह घायल हो गए। उनको आशंका जनक अवस्था मे दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल मे दाखिल कराया गया है।