गोमिया। गोमिया थाना अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के वार्ड 7 के वार्ड प्रमुख मीरा सिन्हा के आवास में अज्ञात अपराधियों द्वारा बंदूक की नोंक पर लूटपाट का मामला प्रकाश में आया है।
मुक्तभोगी बीरेंद्र सिन्हा से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात घातक हथियारों से लैश अपराधियों ने घर के बागान की दीवार में सुराख कर अंदर दाखिल हुए। बताया कि 5-6 की संख्या में पहुंचे अपराध कर्मियों ने बंदूक सटाकर कीमती आभूषण व नकदी की मांग करने लगे विरोध करने अपर अपराधियों ने वार्ड प्रमुख के सिर पर घातक हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। जान बचाने के डर से वे आलमारी में रखे पांच हज़ार रुपए नकद लेकर चलते बने। भुक्तभोगी ने बताया कि तत्काल घटना की सुचना गोमिया पुलिस को दी गई, जिस पर रात्रि गश्ती दल घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
थाना प्रभारी आशीष खाखा ने इस संबंध में बताया कि आधा दर्जन अज्ञात अपराधियों द्वारा सेंधमारी कर इस घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।