नावाडीह प्रखंड के बिरनी, भेंडरा एवं असनाटांड में शनिवार को सतगुरु शिरोमणि रविदास की 644वां जयंती मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि के तस्वीर पर श्रद्वांजलि अर्पित कर किया गया । यहां भरत दास ने सत गुरु रविदास की जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि संत गुरु भारत के उन विशेष महापुरुषों में से एक हैं जिन्होंने अपने आध्यात्मिक वचनों से सारे संसार को एकता, भाईचारा के साथ जोड़ रखा ।