बागवानी सखी एवं दीदी बाड़ी को मिला प्रशिक्षण
नावाडीह प्रखंड मुख्यालय के सभागार में दीदी बाड़ी एवं बागवानी सखी को आम बागवानी को ले एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया । यहां बीडीओ रौशन कुमार ने कहा कि आर्थिक स्थिति को सुधारने में आम बागवानी निकट भविष्य में कारगार साबित होगा । ऐसे में उसकी समुचित देखभाल बेहद जरुरी है । मास्टर ट्रेनर कुलदीप कुमार चक्रबराय ने बागवानी के रख रखाव, देखभाल, सिंचाई के तरीके की जानकारी दी । साथ ही मजदूरी भुगतान करने के तरीके से अवगत कराते हुए कहा कि रोजगार सेवक, जेएसएलपीएस के सीसी एवं बागवानी सखी आपसी सहयोग से इसे सफलीभूत करने का काम करे । उन्होंने बागवानी को मवेशी से सुरक्षित रखने को घेराव करने पर जोर दिया । यहां बीपीओ मोहनांनद मोहित, बीपीएम केदार प्रजापति, एफटीसी वासुदेव महतो, सीसी जानकी महतो, नरेन्द्र प्रसाद, बागवानी सखी ममता देवी, सबिता देवी, भवानी देवी, गीता देवी, दीदी बाड़ी के कौशल्या देवी, प्रियंका देवी, रीता देवी, सुनिता देवी, चमेली देवी आदि उपस्थित थे ।