नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने का आरोपी गया जेल
नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत परसबनी गांव निवासी कलीम अंसारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को तेनुघाट जेल भेज दिया है । गिरफ्तार कलीम नावाडीह थाना में 13 दिसंबर 2020 को दर्ज एक नाबालिग किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने मामले का नामजद अभियुक्त है । जबकि कलीम के
पिता मुख्तार अंसारी, भाई सलीम अंसारी एवं मुख्तार अंसारी की पत्नी अभी तक पुलिस गिरफ्त से बाहर है । जिसकी गिरफ्तारी को ले पुलिस छापेमारी कर रही है । प्रशिक्षु अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि कि एक नाबालिग किशोरी ने पुलिस को बताया था कि 11 दिसंबर की रात वह छत पर चढ़कर गली में हो रहे नाच गान को देख रही थी । इसी बीच परसबनी के कलीम अंसारी दूसरे छत के रास्ते उसका छत पहुंच उसके साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ करने लगा । साथ ही गलत नीयत से मुंह बंद कर दूसरे तरफ ले जाने लगा । हल्ला करने पर जब उसके दो चाचा बीच बचाव को पहुंचे तो आरोपी कलीम ने उसके साथ मारपीट कर भाग गया । कुछ देर बाद आरोपी के पिता, मां एवं भाई भी मारपीट करने लगा ।