टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : कोरोना काल मे मतदाताओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए आने वाले विधानसभा जमुड़िया ब्लाक 279 जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र मे बूथ की संख्या बढ़ कर 57 हुई। मतदाताओं की संख्या बढकर 17315 हुई। चुनाव आयोग के हवाले से खबर है कि पिछले लोकसभा चुनाव मे जमुड़िया 279 इलाके मे 245 बूथ थे। मतदाताओं की संख्या 203910 थी। मगर कोरोना काल मे मतदाताओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 57 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वर्तमान मे जमुड़िया मे विधानसभा के 289 बूथ थे। लोकसभा चुनाव के मुकाबले विधानसभा चुनाव मे मतदाताओं की संख्या बढ़कर 221225 हुई है। इसमे महिला मतदाता 106178 और पुरुष मतदाता 115044 है। तीन मतदान तृतीय लिंग के भी है।