गोमिया। गोमिया थाना क्षेत्र के साड़म मड़ई टोला में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया विवाद इतना बढा की देखते हीं देखते दोनों पक्षों ने एक दुसरे पर संगीन आरोप लगते हुए गोमिया ठाणे में मामला तक दायर करा दिया।
जानकारी के अनुसार साड़म मड़ई टोला निवासी घनश्याम तिवारी ने वहीं के टेकलाल पांडेय, पप्पू पांडेय एवं कल्पना देवी पर मारपीट और छेड़छाड़ का मामला गोमिया थाना में दर्ज कराया है। घनश्याम ने थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि जब वह घर से सामने बारी में बकरी को चारा खिला रहे थे इसी बीच उक्त नामित आरोपियों ने लाठीडंडे लेकर गाली गलौज करते हुए आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे। बीच बचाव में आई मेरी बेटी के साथ पप्पू पांडेय ने मारपीट व उसके साथ छेड़खानी किया। वहीं आवेदन में उनलोगों द्वारा नकदी छीन जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
इधर टेकलाल पांडेय ने भी घनश्याम तिवारी व उसकी पत्नी, पुत्र व पुत्री पर भी मारपीट, गालीगलौज व छिनतई का मामला दर्ज करा दिया है।