टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तारापीठ से एक रथ यात्रा निकाली थी जिसे परिवर्तन यात्रा का नाम दिया गया है। इस यात्रा का मकसद बंगाल चुनाव मे जनता को भाजपा के साथ जोड़ना है। आज भाजपा की यह परिवर्तन यात्रा बांकुड़ा के रास्ते रानीगंज पंहुची। इस मौके पर आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो, पश्चिम बर्दवान जिला भाजपा लखन घोरूई, राहुल सिनहा, राजेश मंडल, मणीष शर्मा, शंख विश्वास सहित तमाम स्थानीय भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संदर्भ मे भाजपा नेता मणीष शर्मा ने कहा कि जेपी नड्डा की अगुवाई मे भाजपा की परिवर्तन यात्रा की शुरुआत की गई थी। उन्होंने दावा किया कि बंगाल मे परिवर्तन की बयार चल रही है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अब रानीगंज से अंडाल, जमुड़िया उखड़ा के रास्ते आसनसोल से पुरुलिया की तरफ चली जाएगी।