टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जमुड़िया : जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चाकदोला मोड़ पर राष्ट्रीय राजमार्ग साठ के किनारे बने एक पेट्रोल पंप के सामने जमुड़िया ब्लाक दो तृणमूल कांग्रेस की तरफ से ईंधन की बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां एक नुक्कड़ नाटक भी किया गया जिसके जरिए पेट्रोल और डीजल कि कीमतों मे इजाफे से कैसे केंद्र सरकार की जेब भरती है इसके बारे मे लोगों को जानकारी दी गई। जमुड़िया के को-आर्डिनेटर अभिजित घटक ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि आजादी के बाद पहली बार पेट्रोल की कीमते सैकड़ा पार करने को है। उन्होंने कहा कि सिर्फ पेट्रोल और डीजल ही नही केंद्र सरकार द्वारा गैस पर सब्सिडी हटा दिए जाने से रसोई गैस की कीमत भी हजार के करीब पंहुच चुकी है।