राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, बाराबनी : मिट्टी माफिया दवारा बाराबनी ब्लॉक के बाराबनी ग्राम पंचायत अन्तर्गत ईसीएल की भानोड़ा कोलियरी की भूमि से अवैध रूप से मिट्टी की कटाई कर रहे है। स्थानीय लोगों की शिकायत है कि बच्चों के खेलने के लिए क्षेत्र में कोई जगह नहीं हैं। जिस जगह पर कटाई की जा रही है वही 200 मीटर की दूरी पर एक आईसीडीएस केंद्र है, इसके बाउजूद मिट्टी की खुदाई की जा रही है। गाँव के लोगों का कहना है कि भानोड़ा गिरमिट कोलियरी के एजेंट अनिल कुमार सिन्हा से फोन पर संपर्क किया गया। उन्होंने ने बताया कि यह जमीन ईसीएल की है एंव इस संबंध में बाराबनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।