प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में लिए गए कई निर्णय
नावाडीह बीडीओ कार्यालय में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक बीडीओ रौशन कुमार की अध्यक्षता में की गई । बैठक में पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय व प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर बिन्दुवार समीक्षा की गई । साथ ही बैठक में मुख्य रुप से सितंबर 2021 तक प्रतिपूर्ति मुआवजा के वितरण, अक्टूबर 2020 से दिसंबर 2020 तक प्रतिपूर्ति मुआवजा के वितरण, वित्तीय वर्ष 2020 - 21 के चतुर्थ त्रिमास के आवंटित खाद्यान्न के उठाव, 60 वर्ष से अधिक उम्र की रसोईयां को कार्यमुक्त करने आदि पर चर्चा की गई ।