आमस प्रखंड के राजद नेता इफ़्तेख़ार आलम मोनू बने प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव। पटना में एक सादे सामारोह में प्रदेश अल्पसंख्यक अध्यक्ष ख़ालिद अंसारी ने उन्हें प्रदेश सचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) का लेटर जारी करते हुए कहा के उम्मीद करता हूँ उनको जो ज़िम्मेदारी दी जा रही है उसपर वो खरा उतरेंगे। वहीं इफ़्तेख़ार आलम ने कहा के मुझपर संगठन ने जो ज़िम्मेदारी दी है उसपर ईमानदारी व लगन से कार्य करने की कोशिश करेंगें व समाज के कमज़ोर, वंचित, शोषित, पीड़ित, लाचार, असहाय, लाचार व बेरोज़गार लोगों के लिए निस्वार्थ काम करेंगे।