आज से घर घर भ्रमण कर दिए जाएंगे फाइलेरिया रोधी दवाई
राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 2021के तहत बीते 22 फरवरी से बुधवार तक नावाडीह प्रखंड के 203 बूथ पर 73,440 लोगों को फाइलेरिया रोधी दवाई डीईसी एवं अल्बेंडाजोल की खुराक दी गई । जबकि 25 फरवरी से प्रखंड के 46 हजार 736 घरों का 42 सुपरवाइजर के देखरेख में 840 दवा वितरक भ्रमण कर दवाई की खुराक देंगे । जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नावाडीह के मलेरिया निरीक्षक भानु प्रसाद महतो ने दी । महतो ने बताया कि 25 फरवरी से घर घर भ्रमण कर छूटे लोगों को क्षेत्र की सहिया, सेविका फाइलेरिया रोधी दवाई खिलाने सहित बीमारी के लक्षण एवं दवाई से होने वाले फायदे की भी जानकारी देगी ।