पुस्तक लेकर पटना जा रही ट्रक पलटा, चालक गंभीर
डुमरी बेरमो रोड़ पर पंद्रह माइल जंगल के समीप बुधवार की रात आठ बजे बोकारो से पटना जा रही ट्रक संख्या जेएच12एएफ - 9428 असंतुलित होकर गड्ढे में गिर पलट गया । इस दुर्घटना से ट्रक चालक पिन्टु गंभीर रुप से घायल हो गए । जबकि उपचालक सह बोकारो निवासी रमेश महतो बाल बाल बच गया । घटना की जानकारी मिलते ही झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष गणेश प्रसाद महतो, कार्तिक महतो, योगेश महतो घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी नावाडीह पुलिस एवं एम्बुलेंस को दी। बाद में नावाडीह थाना के प्रशिक्षु अवर निरीक्षक सुनील पांडेय घटनास्थल पहुंच मामले की जानकारी ली ।