NH2 पर आए दिन जाम की समस्या से सरकार व आम जनता दोनो को नुकसान हो रहा है। आमस युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष इफ़्तेख़ार आलम व उपाध्यक्ष धनंजय यादव ने इस मुद्दे को लेकर चर्चा की और जाम की समस्या पर बात की। धनंजय यादव ने कहा के महापुर और गंगटी के बीच पिछले 15 दिनों में लगभग 7 से 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है जाम की वजह से जिसमें एक लड़का गंगटी का ही रहने वाला है। उन्होंने कहा के सरकार गंभीर नहीं हो रही है वो सिर्फ़ जुमलेबाज़ी और चुनावी सभा आयोजन करने में लगी रहती है। इफ़्तेख़ार आलम ने कहा के राज्य सरकार और टोल प्लाजा इस पर खास धयान दे। उन्होंने कहा के जाम की समस्या से सिर्फ आम जनता को नुकसान नही हो रहा है बल्कि सरकार को भी इससे नुक़सान हो रहा है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील की के शेरघाटी से होकर गुजरने वाले NH2 पर जाम की समस्या को गंभीरता से लिया जाए।