*सम्मानजनक वेतन नही मिलने के कारण गढ़वा jslps कर्मियों ने किया तीन दिवसीय सामूहिक कार्य बहिष्कार*
गढ़वा - गढ़वा जिला jslps कर्मियों ने जिनमे cc , ftc और एडमिन शामिल हैं ने अपने चिरपरिचित 9 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिन
20 जुलाई से 22 जुलाई तक सामूहिक कार्य बहिष्कार का एलान किया है,
कर्मियों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से सराकर हमलोगो को वेतन वृद्धि सहित अन्य लाभ देने का आश्वसन देते आ रही है, लेकिन हर बार हमलोगो के साथ छल होता है। आज की म्हणगाई की दुनिया मे 10 से 12 हजार रु प्रतिमाह का वेतन में जीविका चला पाना मुश्किल हो रहा है, हम अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा नही दे पा रहे हैं, बीमार मा बाप के इलाज के लिये भी पैसे नही बचते हैं, जिन्दगि घोर निराशा में गुजर रही है। कोरोना जैसी महामारी में जहां सभी लोग अपनी जान बचाकर घर मे अपने आप को सुरक्षित कर लिये वही jslps कर्मी अपनी जान की बाजी लगाकर समाज के लिये काम करते रहे हैं, लेकिन अफसोस है कि हमारी पीड़ा सुनने वाला कोई नही है,
*9 सूत्री मांग में मुख्यतः*
न्यूनतम वेतन 25000 रु प्रति माह।
स्थायीकरण
60 वर्ष की उम्र तक नोकरी
दो बचो की शिक्षा फ्री
बची हुई छूटी को अगले साल शामिल करना
Jslps के अलावे अन्य कर्यों से मुक्ति
Pf का पैसे सहित अन्य अन्य गंभीर मुद्दे शामिल हैं।
गढ़वा jslps कर्मी संघ ने बताया कि ये लड़ाई प्रदेश स्तर पर लड़ी जा रही है, पूरे प्रदेश के कर्मचारी हड़ताल पर हैं, साथ ही इन्होंने ये भी कहा कि अगर इन तिन दिनों में हमारी मांगे पूरी नहो होती है तो कार्य बहिष्कार की अवधि को अनिश्चितकाल तक बढ़ाया जाएगा।
हड़ताल करने वालो में
मेराल, गढ़वा, नगर, भंडरिया, माझीआव सहित गढ़वा के सभी प्रखंड के
Cc ftc एवम एडमिन शामिल हैं।