place Current Pin : 822114
Loading...


रेलियाबेड़ा में वन संशोधित क्षेत्र का किया गया सीमांकन

location_on नावाडीह access_time 23-Feb-21, 11:36 PM

👁 149 | toll 61



Anonymous
Public

रेलियाबेड़ा में वन संशोधित क्षेत्र का किया गया सीमांकन अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी की ओर से नावाडीह प्रखंड के चपरी पंचायत अंतर्गत रेलियाबेड़ा के पांच सौ एकड़ जमीन को वन भूमि घोषित कर मुंगो में सीमांकन किया गया । इसके साथ ही आदिवासी पुरुष व महिलाओं ने जल जंगल व जमीन पर अपना अधिकार बताते हुए उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया । यहां वक्ताओं ने कहा कि पूर्वजों से जल, जंगल व जमीन पर ग्रामीण का अधिकार रहा है । ऐसे में पर्यावरण संरक्षण व ग्लोबल वार्मिंग से बचने को जंगल को कटने से बचाना है । साथ ही किसी अवसर को यादगार बनाने के लिए वृक्षारोपण करने की नसीहत दी । बताया गया कि वन संशोधित नियम 2012 के तहत यह संसोधित क्षेत्र है । अब बगैर अनुमति के जंगल में पेड़ काटना, आग लगाना, अन्य जीव व जंगल जैवविविद्यता को नुकसान करना मना है । पकड़े जाने पर ग्रामसभा की ओर से कठोर कार्रवाई की जाएगी । मौकेे पर सीताराम किस्कु, मंगल टुडू, संजय मुर्मू, देवीलाल सोरेन, परमेश्वर बास्के, बाबूलाल मांझी, धनेश्वर मांझी आदि उपस्थित थे ।



Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play