वन विभाग ने जब्त की 24 बोरी कोयला
वन विभाग के प्रतिबंधित भूमि पर कोयले की अवैध उत्खनन कर हो रही तस्करी पर रोक लगाने को वन विभाग ने भी कमर कस ली है । बीते दिनों बोकारो उपायुक्त द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से सुरंग का किए गए निरीक्षण के बाद वन विभाग ने भी कोयला तस्करी रोकने को कार्रवाई प्रारंभ कर दी है । यदि कोयला तस्करी के खिलाफ वन विभाग की छापेमारी जारी रहा तो इस धंधे में संलिप्त लोगों की मुसीबत बढ़ सकती है । बोकारो वन प्रमंडल के सहायक वन संरक्षक अमित चौधरी के निर्देश पर नावाडीह प्रभारी वनपाल अजीत कुमार मुर्मू ने गुप्त सूचना पर उपरघाट स्थित वोनकटवा में छापेमारी कर 24 बोरी में भरी कोयला जब्त करने में सफल रही । हालांकि वन विभाग के पहुंचने की सूचना लगा जाने से धंधे में संलिप्त लोग जंगल का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे । किन्तु बरामद कोयला को ट्रैक्टर में लादकर नावाडीह वन परिसर लेते आए । प्रभारी वनपाल ने बताया कि बरामद कोयले में शामिल धंधेबाज की पहचान की जा रही है । जिसके बाद संबधित लोगों पर मामला दर्ज किया जाएगा । यह भी बताया की जल्द ही विभिन्न सुरंग को वन विभाग की ओर से बंद किया जाएगा । छापेमारी में वनरक्षी अक्षय कुमार मुंडा, मेघलाल तुरी भी शामिल थे ।