एएनएम न्यूज़, डेस्क : 'टूलकिट' मामले में गिरफ्तार 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को मंगलवार को 10 दिन की पुलिस हिरासत के बाद जमानत मिल गई। इससे पहले आज, दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस की हिंसा के लिए उकसाने के आरोपी तीनों कार्यकर्ताओं - दिशा रवि, निकिता जैकब और शांतनु मुलुक को ग्रिल किया।