राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर: राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर दुआरे दुआरे बांगो सरकार अभियान मुहिम के तहत दूसरे दिन सलानपुर ब्लॉक के देन्दुआ ग्रामपंचायत में शिविर का आयोजन में भारी संख्या में लोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुँचे। वही शिविर में राज्य सरकार की 11 परियोजनाओं के लिए विभिन्न काउंटर स्थापित किए गए ताकि आम लोग आसानी से फॉर्म भर सकें। शिविर में सुबह से सालानपुर बीडीओ अदिति बसु उपस्तित रह कर पूरे कार्य को देख लोगो की सहायता की। सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने लोगों की सहायता के लिए फॉर्म भरने के लिए एक अलग काउन्टर भी बनाया जिससे लोगो को कोई परेशानी ना हो। शिविर में परिषद कर्मदाख्य मोहम्मद अरमान, सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस महासचिव भोला सिंह, देन्दुआ ग्रामपंचायत के उपप्रधान रंजन दत्त, तृणमूल नेता आशुतोष तिवारी, नरेंद्र खोसला, विजय सिंह, शंकर घोष, विष्णु बहादुर उपस्तित रहे।