सोशल एक्टिविस्ट टीम रांची के तरफ से रतन टॉकीज चौक पे किसान आंदोलन को सपोर्ट करते हुवे मानव श्रृंखला बनाकर केंद्र में बैठी बहरी सरकार को ये मैसेज दिया गया के हमारा देश कृषि प्रधान देश है और ऐसे में देश के किसानों कि मांगो को स्वीकार कर सरकार क़ानून वापस ले और आंदोलन कर रहे किसान भाइयों पे पुलिसिया हमला बंद करे वरना किसान अनाज उगाना बन्द कर दिया तो फिर सब हेकड़ी निकल जाएगी।
#standwithfarmerschallenge #StandForFarmersChallenge #IStandWithFarmers