कृषि बिल के ख़िलाफ़ महागठबंधन के विधायक व आम लोगों ने आंदोलन किया। खगड़िया विधायक क्षत्रपति यादव (कांग्रेस) व अलौली विधायक रामवृक्ष सदा (राजद) ने एकसाथ मंच पर आकर कहा ये बिल किसानों को बर्बाद कर देगा। उन्होंने कहा किसान हमारे अन्नदाता हैं उनपर किसी भी तरह का ज़ुल्म क़तई बर्दाश्त नहीं कि जाएगा। उन्होंने छात्रहित की बात करते हुए भी कहा के सारी चीज़ें हो रही हैं मगर शिक्षण संस्थान बन्द हैं जिससे स्टूडेंट्स का भविष्य बर्बाद हो रहा है। छत्रपति यादव ने कहा के सरकार शिक्षण संस्थानों को बन्द कर के स्टूडेंट्स की ज़िंदगी को बर्बाद करने का काम कर ही हैं। जब सारी चीज़ें हो रही है तो आखिर शिक्षण संस्थान लंबे वक़्त से बंद रखने का क्या मतलब है? आंदोलन में शामिल समाजसेवी राजू राईन ने कहा के महागठबंधन हमेशा किसानों के साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा। इस मौके पर जितेंद्र कुमार चौधरी, कुमार रंजन उर्फ पप्पू यादव, राजू राइन, चन्द्र शेखर कुमार, संजीव कुमार, प्रताप राज गुड्डू, विवेकानंद जी, संतोष कुमार,रोशन, प्रवीण कुमार उर्फ सोनू व अन्य लोग मौजूद थे।