स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बिहार सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव के रहने वाले अनिल मिश्रा अपनी दुल्हन लाने बारात लेकर मुफस्सिल थाना के करहसी गांव पहुंचे थे। शादी के मंडप में दूल्हे का पांव पूजने की परंपरा चल रहा था तभी किसी बात पर दूल्हा रूठ। अब दूल्हा रूठ गया तो उसके दुल्हर के पिता दूल्हे मनाने के लिए एक हजार रुपये देने लगे पर लेने से दूल्हे ने एक हजार रुपये लेने से इनकार कर दिया। दूल्हे का मानाने पर भी नहीं मानने से बात बिगड़ गयी और बात विवाद में बदल गई। देखते ही देखते दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे पक्ष के लोगों की धुनाई शुरू कर दी। दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हे की गाड़ी में भी तोड़ दी। मारपीट में दूल्हा समेत उसके चाचा और भाई जख्मी बताए जा रहे हैं। चाचा की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले में शांत किया।