स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: झारखंड के धनबाद आने वाले लोगों की रेलवे स्टेशन में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की है। जिला आपदा प्रबंधन के निर्देश पर जिला प्रशासन और मध्य पूर्व रेलवे ने मिलकर कोरोना जांच के लिए धनबाद तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस रेलवे स्टेशन में स्पेशल रैपिड एंटीजन टेस्ट ड्राइव शुरू की, इस स्पेशल ड्राइव में मंगलवार धनबाद रेलवे स्टेशन पर 1256 तथा गोमो में 206 यात्रियों की जांच में धनबाद में 5 यात्रि पॉजिटिव मिले।