टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज थाने की पुलिस ने बरामद किये गये मोबाइल उनके मालिको को सौंप दिया । रानीगंज थाने में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान ए सी पी तथागत पांडे और रानीगंज थाने के प्रभारी संजय चक्रवर्ती ने करीब 20 मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिया ।
इस संदर्भ में ए सी पी तथागत पांडे ने कहा कि, रानीगंज थाना क्षेत्र में यहां के और अन्य जिलों से चोरी हुए या खो गये मोबाइलों को बरामद किया गया है।