सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न कराने को नावाडीह थाना में बैठक
सरस्वती पूजा को शांतिपूर्वक व हर्षोल्लास के साथ मनाने को ले रविवार को नावाडीह थाना परिसर में विभिन्न पूजा समिति एवं गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की गई । बैठक को संबोधित करते हुए नावाडीह के प्रभारी बीडीओ रौशन कुमार ने कहा कि मां सरस्वती की पूजा उत्सव की जगह मनोरंजन को ले नहीं मनाए । उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे साउंड, अश्लील गाना पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा । वहीं कोविड 19 के वजह से मेला लगाने व पूजा स्थल के पास भीड़ लगाने पर मनाही रहेगी । बावजूद दोषी पाए जाने पर संबधित पूजा समिति के अध्यक्ष व सचिव पर कार्रवाई की जाएगी । हर हाल में 5 - 10 लोगों के मौजूदगी में 17 फरवरी तक मूर्ति विसर्जन कर देना है । नावाडीह थाना प्रभारी कलीम अख्तर ने कहा कि धैर्य व अनुशासन धर्म की कुंजी है । ऐसे में शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराना सबकी जिम्मेवारी है । उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान अफवाह पर ध्यान ना दे । कहीं से कुछ सूचना मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना दे । मौके पर उपस्थित लोगों ने शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराने का संकल्प भी लिया ।