राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सलानपुर : सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह ने विधायक बिधान उपाध्याय निर्देश पर सिधाबाड़ी महाली पारा में सोलर स्ट्रीट लाइट एंव कुएं की सफाई कार्य का दौरा कर जायजा लिया । वही तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह को देख गाँव के लोगों ने भाजपा के आसनसोल संसद की कहानी सुनाने लगे । लोगो ने कहा कि संसद ने सिधाबाड़ी गांव को गोद तो लिया पर कभी गाँव की तरफ एक बार पलट कर देखा भी नही। चुनाव में सिर्फ दिखाई देते हैं। जबकि एक महीने से भी कम समय में विधायक बिधान उपाध्याय ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द हमारी समस्या का समाधन किया। सलानपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के महासचिव भोला सिंह ने अपनी पहल पर कुएँ की सफाई एंव मरम्मत की । भोला सिंह ने कहा कि, कुछ दिनों पहले मैं महाली पारा गया था। इस गांव के लोगों ने कहा कि, उनके गांव को संसद बाबुल सुप्रिया ने गोद लिया था, लेकिन कोई विकास कार्य नहीं किया गया है। उनके गांव में पेयजल समस्या है। कुछ गरीब परिवार को घरों की जरूरत है। हम उनकी समस्याओं को हल करने की कोशिश कर रहे हैं।