टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : पश्चिम बंगाल के सात्ताधरी पार्टी तृणमूल और भाजपा दोनों पर गंभीर आरोप लगते हुए माकपा के पलिटब्युरो सदस्य सूर्यकांत मिश्रा ने कहा है कि कोयला, बालू, गौ तस्करी का पैसा तृणमूल कांग्रेस और भाजपा दोनों तक पहुंचाया जाता है। सोमवार को रानीगंज के गीर्जा मोड़ इलाके मे माकपा की जिला कमेटी के कार्यालय के उद्घाटन करने पहुंचे थे मिश्रा।उन्होंने आरोप लगाया कि कोयला, बालू और गौ तस्करी का अवैध पैसा एक व्यक्ति के बेटे और अन्य के भतीजे को पंहुचाया जाता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार डराने के मकसद से विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर राज्य में बड़े पैमाने में अभियान चला रही है। पैसे के बंदरबाट को लेकर भाजपा और तृणमूल एक दुसरे को अपनी ताकत दिखा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि एकमात्र वामपंथी ही इस काले कारोबार के खिलाफ सही मायने मे आंदोलन कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान माकपा नेता गौरांग चैटर्जी, वंश गोपाल चौधरी सहित स्थानीय माकपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।