स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : भारत से सटी सीमाओं को लेकर चीन लगातार आक्रामक रुख अपनाता रहता है। अब चीन एक नई साजिश रच रहा है। अब चीन ने घोषणा की है कि वो जल्द ही तिब्बत से निकलने वाली ब्रह्मपुत्र नदी या यारलुंग जांगबो नदी की निचली धारा पर भारतीय सीमा के करीब एक विशालकाय बांध बनाने जा रहा है। ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाला यह बांध कितना विशालकाय होगा, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि फिलहाल दुनिया के सबसे बड़े बांध थ्री जॉर्ज की तुलना में इस बांध से तीन गुना बिजली बनाई जा सकेगी। इतना ही नहीं चीन से इस बांध से न सिर्फ पूर्वोत्तर राज्यों में बल्कि बांग्लादेश में भी सूखे जैसी स्थित पैदा हो सकता है।